हरियाणा विधानसभा बजट सत्र: इनेलो ने सरकार को घेरा, उठाए बेरोजगारी और नशाखोरी के मुद्दे

0

चंडीगढ़, 6 मार्च: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र 2025 को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। इनेलो के विधायक दल के नेता अदित्य देवीलाल ने कहा कि पार्टी ने 12 ध्यान आकर्षण प्रस्ताव स्पीकर को भेजे हैं और वे पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इनेलो ही प्रदेश में सशक्त विपक्ष की भूमिका निभा रही है, जबकि कांग्रेस बीजेपी की एजेंट बन चुकी है।

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र 2025: इनेलो उठाएगी ये प्रमुख मुद्दे

  • बेरोजगारी: हरियाणा में 35% बेरोजगारी दर सरकार की नाकामी को दर्शाती है।
  • नशाखोरी: प्रदेश में युवाओं में नशे की बढ़ती लत एक गंभीर समस्या बन चुकी है।
  • सरकारी भर्तियां: लाखों सरकारी पद खाली पड़े हैं, लेकिन सरकार भर्ती नहीं कर रही।
  • रुके हुए विकास कार्य: अधूरे पड़े प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की मांग।
  • उद्योगों का विकास: 2004 में इनेलो सरकार ने पहला इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप बनाया था, लेकिन पिछले 21 वर्षों में कोई नया इंडस्ट्रियल सेक्टर नहीं बना।

अदित्य देवीलाल ने कहा,
“हरियाणा में कांग्रेस केवल दिखावे का विपक्ष है। विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा में सिर्फ शेरो-शायरी और चुटकुले सुनाए, लेकिन जनता के मुद्दों पर कोई गंभीर चर्चा नहीं की।”


हरियाणा में बेरोजगारी और नशाखोरी पर अर्जुन चौटाला का हमला

इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी और नशाखोरी सबसे बड़े मुद्दे हैं, लेकिन सरकार इन पर ध्यान नहीं दे रही।

  • 35% बेरोजगारी दर: हरियाणा में देश की सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर बनी हुई है।
  • युवाओं को रोजगार नहीं: बीजेपी सरकार ने 2 लाख नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन क्या यह वादा पूरा हुआ?
  • नशाखोरी से युवाओं का भविष्य खतरे में: नशे के कारण हरियाणा के युवा बर्बाद हो रहे हैं। सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही।

अर्जुन चौटाला ने कहा,
“हरियाणा में सबसे पहले 2004 में इनेलो सरकार ने इंडस्ट्रियल टाउनशिप बनाई थी, लेकिन 21 साल बाद भी नया इंडस्ट्रियल सेक्टर नहीं बना। इससे बेरोजगारी और बढ़ रही है।”

बजट सत्र में इनेलो की मांग

  • बजट सत्र को लंबा किया जाए, ताकि सभी विधायकों को अपनी बात रखने का मौका मिले।
  • सरकार बेरोजगारी, नशाखोरी और उद्योगों पर ठोस नीति बनाए।

कांग्रेस पर हमला: “हरियाणा में विपक्ष है कहां?”

इनेलो ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि
“हरियाणा में विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं बची। कांग्रेस के भीतर ही मतभेद इतने ज्यादा हैं कि वे अब तक विपक्ष के नेता का चुनाव भी नहीं कर पाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *